अधिक सवारियां ले जाने पर निजी बस के चालक प परिचालक पर केस

कोरोना के दिनप्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार के विरोध में की नारेबाजी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:05 PM (IST)
अधिक सवारियां ले जाने पर निजी बस के चालक प परिचालक पर केस
अधिक सवारियां ले जाने पर निजी बस के चालक प परिचालक पर केस

संवाद सहयोगी, बरनाला : कोरोना के दिनप्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने बसों में 50 फीसद सवारियों का ले जाने का निर्देश जारी किया है। फिर भी निजी बस चालक इस आदेशों का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने राजधानी बस में अधिक सवारियां लेकर जाने वाले ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना धनौला के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश कें अनुसार थानेदार निर्मल सिंह ने राजधानी बस नंबर पीबी-07बीएस-1728 के ड्राइवर निर्भय सिंह निवासी भट्ठल, कंडक्टर जगतार सिंह बस में अधिक सवारियों को बिठाने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बस में सीटें 60 होने के चलते बसों में केवल 30 सवारियां ही बिठाने का आदेश है। किंतु राजधानी बस में 40 सवारियां सफर कर रही थी। जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को थाने में खड़ा कर दिया है। प्राइवेट बस मालिकों का आधी सवारियों से खर्चा पूरा नहीं होगा, इसलिए प्राइवेट बसों के मालिक बसें बंद कर देंगे। इस मौके पर नाजर सिंह, जसप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

पीएसईबी इंप्लाइज ने एक्सईएन के खिलाफ की रोष रैली

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक मंडल मालेरकोटला ने मुलाजिम मामलों के हल करने के लिए एक्सईएन मालेरकोटला के खिलाफ शुरू किए संघर्ष के तहत शुक्रवार को रोष रैली की। रणजीत सिंह बिजोकी की अगुआई में रोष रैली के दौरान कृपाल सिंह, गुरजंट सिंह, जगदेव सिंह, मनजिदर सिंह, गुरजीत सिंह, गुरध्यान सिंह सचिव मंडल मालेरकोटला ने कहा कि मंडल दफ्तर अधीन काम करके वर्करों के काम लंबे समय से अटके हुए हैं। इन्हें हल करवाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। आज बेशक विशाल स्तर पर प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन कोविड की हिदायतों के मद्देनजर प्रदर्शन में सीमित वर्करों ने हिस्सा लिया। संघर्ष लगातार जारी रहेगा, एक मई को मजदूर दिवस पर संगठन का झंडा चढ़ाने के बाद एक्सईएन मालेरकोटला के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें मंडल के वर्कर शामिल होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मसलों का हल न किया गया तो संघर्ष को तेज करेंगे। इसके लिए एक्सईएन की जिम्मेदारी होगी। इस मौके पर जसमेल सिंह, बाबू सिंह, मक्खन सिंह, रणजीत सिंह, नरिदर सिंह, कुलदीप सिंह ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी