रोड सेफ्टी रूल्स की जानकारी दी

मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया में दूसरी कक्षा के बच्चों को सेफ्टी रूल्स की एक्टिविटी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 03:54 PM (IST)
रोड सेफ्टी रूल्स की जानकारी दी
रोड सेफ्टी रूल्स की जानकारी दी

संवाद सूत्र, बरनाला

मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया में दूसरी कक्षा के बच्चों को सेफ्टी रूल्स की एक्टिविटी करवाई गई। कोआर्डिनेटर दिव्या रानी ने बच्चों को सड़क पर चलते समय ध्यान रखने वाली बातें बताई। जैसे सड़क अकेले पार नहीं करनी चाहिए, अपनों से बड़ों के साथ उनका हाथ पकड़कर सड़क पार करनी चाहिए, सड़क पर नहीं खेलना चाहिए। कोआर्डिनेटर कुलविदर कौर ने बताया कि हमें शपथ लेनी चाहिए कि आगे से वह सभी सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। प्रिसिपल ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को स्कूल में करवाने से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है।

--------------------

वाईएस कालेज में आगा•ा फ्रेशर पार्टी का आयोजन जागरण संवाददाता, बरनाला

वाइएस कालेज इंडियाया में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में आगा•ा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। समागम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सभ्याचारक प्रोग्राम गिद्दा, भंगड़ा, फ्री स्टाइल डांस, रैंप वॉक आदि मुकाबले करवाए गए। मुख्य मेहमान के तौर पर गायक व भंगड़ा कोच लक्की संधू इंद्र, गायक अमरीक दुग, अंतरराष्ट्रीय भंगड़ा कोच रूपिदर सिंह व कविता, थिएटर कलाकार, मिस पंजाबण सिमरन अक्श पहुंचे। मुकाबले में बीसीए की लखवीर कौर को मिस फ्रेशर, बीए के हरप्रेम सिंह को मिस्टर फ्रेशर, बीसीए की रमनदीप को मिस चार्मिंग, बीकॉम के जुगल वर्मा को मिस्टर चार्मिंग, बीए की जसप्रीत कौर को मिस वैल ड्रेस्ड, बीकॉम के कर्मजीत सिंह को मिस वैल ड्रेस्ड, बीसीए की जाह्नवी को मिस प्रतिभाशाली, बीसीए के प्रशांत को मिस्टर प्रतिभाशाली घोषित किया गया। कालेज इंचार्ज विनोद वर्मा ने मख्य मेहमानों का धन्यवाद किया। कालेज इंचार्ज विनोद वर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी समागमों में अपनी भागीदारी जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी