सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 1.46 लाख लोगों के कार्ड बनाए : डीसी

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जिले में योग्य लाभार्थियों के ई-कार्ड बनाने की शुरू की मुहिम तहत 1.46 लाख से अधिक लोगों के ई-कार्ड बनाए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 04:26 PM (IST)
सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 1.46 लाख लोगों के कार्ड बनाए : डीसी
सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 1.46 लाख लोगों के कार्ड बनाए : डीसी

संवाद सहयोगी, बरनाला

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जिले में योग्य लाभार्थियों के ई-कार्ड बनाने की शुरू की मुहिम तहत 1.46 लाख से अधिक लोगों के ई-कार्ड बनाए जा चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूला ने बताया कि आयुष्मान भारत-सरबत सेहत बीमा योजना तहत रजिस्टर्ड परिवारों का वार्षिक पांच लाख रुपये तक का नकदी रहित इलाज किया जाता है। जिले के 66,637 परिवारों को कवर किया जा चुका है। इसके तहत 1,46,380 योग्य व्यक्तियों के ई-कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस तरह स्कीम के लिए योग्य व्यक्तियों में 75.36 परिवारों के ई-कार्ड बनाए जा चुके हैं। कामन सर्विस सेंटर द्वारा व सेवा केंद्रों द्वारा ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी