बेसहारा पशु आया कार के आगे खेतों में जाकर पलटी, बचाव

तपा शहर में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या से लोग और राहगीर दुखी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:18 PM (IST)
बेसहारा पशु आया कार के आगे खेतों में जाकर पलटी, बचाव
बेसहारा पशु आया कार के आगे खेतों में जाकर पलटी, बचाव

संलाद सहयोगी तपा, बरनाला : तपा शहर में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या से लोग और राहगीर दुखी हैं। बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बेसहारा पशुओं के कारण हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। तपा मेहता लिक रोड पर वीरवार रात बेसहारा अचानक कार के सामने आ गया और अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस घटना में चालक बच गया। चालक पुष्पिदर सिंह ने बताया कि वह अपनी कार से तपा से अपने गांव मेहता की ओर जा रहे था, जब वह गांव मेहता की लिक रोड पर पहुंचा, तो अचानक उनकी कार के सामने एक पशु आ गया, जिससे हादसा हो गया व कार का भारी नुकसान पहुंचा है।

450 प्रतिबंधित गोलियों समेत दो व्यक्ति गिरफ्तार

बरनाला पुलिस ने 450 प्रतिबंधित गोलियां समेत मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान बस स्टैंड ठुलीवाल में मौजूद थे। गुप्त सूचना पर पुल ट्रेन पर नाकाबंदी की। इस दौरान आरोपित कर्मगढ़ के गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक और बलवीर सिंह उर्फ गगी को मोटरसाइकिल नंबर 0350 पर आते देखा। इनको रोककर तलाशी ली तो 450 नशीली गोलियां बरामद हुई।

30 ग्राम नशीला पाउडर समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार

इधर, बरनाला पुलिस ने 30 ग्राम नशीले पाउडर समेत स्कूटी सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लखविदर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान खुड्डी रोड बरनाला मौजूद थे। गुप्त सूचना पर मिली कि स्कूटी पर सवार होकर आरोपित ट्राइडेंट फैक्ट्री रायकोट रोड का जसविदर सिंह उर्फ जस्सा अनाज मंडी बरनाला में आ रहा है। पुलिस कर्मचारियों ने उसे 30 ग्राम नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी