किसानों के हितों के रक्षक हैं कैप्टन अमरिदर सिंह : केवल

जागरण संवाददाता बरनाला किसानी व किसानों का असली रखवाला कैप्टन अमरिदर सिंह बेहतर काम कर रहे केवल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:02 AM (IST)
किसानों के हितों के रक्षक हैं कैप्टन अमरिदर सिंह : केवल
किसानों के हितों के रक्षक हैं कैप्टन अमरिदर सिंह : केवल

जागरण संवाददाता, बरनाला :

किसानी व किसानों का असली रखवाला कैप्टन अमरिदर सिंह व कांग्रेस ही हैं, जिन्होंने अपनी कुर्सी की परवाह नहीं करते हुए स्पेशल विधानसभा का इजलास बुलाकर मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ अपने किसान हितैषी बिल बनाए हैं। यह बात साबका विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केवल सिंह ढिल्लों ने विधानसभा हलका बरनाला के तहत क्षेत्र कस्बा धनौला में पत्रकारों से कही। साबका विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केवल सिंह ढि़ल्लों ने कहा कि कांग्रेस व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा है कि वह खुद पहले एक किसान है व किसानों के साथ नाइंसाफी सहन नही होगी। लोकसभा हलका संगरूर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे है ,जिसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने विशेष तौर पर करोड़ों रूपये की ग्रांट बरनाला व कस्बा धनौला के लिए जारी की हैं। जल्द ही मार्केट कमेटी व नगर कौंसिल टेंडर लगाकर विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रजनीश बांसल आलू ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर डोर टू डोर किसानों से मिल कर उनका दुख दर्द बांट रहे व अनाज मंडियों में किसान के धान की खरीद करवा रहे है क्योंकि कैप्टन सरकार ने कहा है कि सरकार किसानों को मंडियों में कोई परेशानी नही आने देंगे। इस अवसर पर मार्किट कमेटी धनौला के चेयरमैन जीवन बांसल,राइस मिलर एसोसिएशन धनौला के प्रधान बौनी बांसल, एसोसिएशन के जिला प्रधान अनिल सेठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी