तपा में सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाए

डीसी तेजप्रताप सिंह फूलका के निर्देशानुसार सरबत सेहत बीमा योजना के तहत ब्लाक तपा के गांवों में शिविर लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:19 PM (IST)
तपा में सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाए
तपा में सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाए

संवाद सहयोगी, बरनाला

डीसी तेजप्रताप सिंह फूलका के निर्देशानुसार सरबत सेहत बीमा योजना के तहत ब्लाक तपा के गांवों में शिविर लगाए गए। डा. औलख ने कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना के तहत गांवों में लाभार्थी कार्ड बनाने के लिए जोधपुर, उग्गोक और चीमा में शिविर लगाए गए थे। ये शिविर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो स्मार्ट राशन कार्ड धारक हैं, श्रम विभाग के साथ पंजीकृत श्रमिक, फार्म फार्म रखने वाले किसान, मान्यता प्राप्त और पीले कार्ड धारक पत्रकार, आबकारी और कर विभाग के साथ पंजीकृत छोटे व्यापारी आदि सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में हैं, उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष पांच लाख का नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाने के लिए ई-कार्ड जनरेट किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी