व्यापारी नेता अनिल बांसल नाणा को किया सम्मानित

प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी ने अपने दफ्तर में पंजाब प्रदेश व्यापार संगठन ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:02 PM (IST)
व्यापारी नेता अनिल बांसल नाणा को किया सम्मानित
व्यापारी नेता अनिल बांसल नाणा को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, बरनाला : प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी ने अपने दफ्तर में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल पंजाब के जिला प्रधान अनिल बांसल नाणा का स्वागत किया। सोसायटी के मुख्य सरपरस्त प्यारा लाल रायसर वाले व प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कोरोना बंदिशों तहत गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें 15 मई तक बंद कर दी थी। इससे व्यापारी वर्ग में निराशा फैल गई थी व आर्थिक मंदहाली का डर सताने लगा था। व्यापारियों की इस संकट की घड़ी में अनिल बांसल नाणा मसीहा बनकर पहुंचे व व्यापारियों को इंसाफ दिलाने के लिए हुए संघर्ष की अगुआई की। बरनाला से शुरू हुए व्यापारियों के संघर्ष की चिगारी समूचे पंजाब में फैल गई। अंत पंजाब सरकार को मजबूरन व्यापारियों की मांगें माननी पड़ी। समूचे व्यापारियों ने इस जीत का श्रेय अनिल बांसल नाणा को दिया। अनिल बांसल नाणा ने सोसायटी का धन्यवाद करते कहा कि संघर्ष दौरान जो सफलता मिली है वह समूचे व्यापारी वर्ग की एकता व लोक पक्षीय संगठनों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने विभिन्न सियासी नेताओं, सामाजिक संगठनों, किसान यूनियन व गणमान्यों का सहयोग देने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह व्यापारियों के हक के लिए आगामी समय में भी डटकर पहरा देंगे। सोसायटी की तरफ से अनिल बांसल नाणा को सिरोपा पहनाकर व यादगारी चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके बबीता जिंदल, नीरज बाला दानिया, केवल कृष्ण गर्ग, अश्वनी शर्मा, पीडी शर्मा, रमेश कौशल, महेश गुप्ता, रमेश शर्मा, मनदीप वालिया, मोनू गोयल, दर्शन कुमार, एडवोकेट दीपक जिदल, तेजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी