ट्रक के टायर व रिम चुराने वाले दो के खिलाफ केस दर्ज

मालवा फैक्ट्री के नजदीक खड़े एक ट्रक के आठ टायरों समेत रिम चोरी करने के मामले में केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:54 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:25 PM (IST)
ट्रक के टायर व रिम चुराने वाले दो के खिलाफ केस दर्ज
ट्रक के टायर व रिम चुराने वाले दो के खिलाफ केस दर्ज

संवाद सूत्र, बरनाला : मालवा फैक्ट्री के नजदीक खड़े एक ट्रक के आठ टायरों समेत रिम चोरी करने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जगरूप सिंह उर्फ जूपा निवासी गांव नाईवाला ने बताया कि उसके पास दस टायर वाला ट्रक है, जिसको ड्राइवर जसवीर सिंह उर्फ सीरा निवासी प्रेम नगर बरनाला चलाता है। विगत दिनों ट्रक को मालवा फैक्ट्री के पास खड़ा करके घर चला गया। अगली सुबह वह आया तो देखा कि ट्रक के आठों टायर रिम समेत चोरी हो गए थे। बाद में पता चला कि टायरों व रिमों को गुरमीत सिंह निवासी जोधपुर व जगसीर सिंह उर्फ जग्गा निवासी बरनाला ने चोरी किया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर दोनो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कानूनी कारवाई शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल

संवाद सूत्र, बरनाला :

मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बेटे की मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में जोगिदर सिंह निवासी राजगढ़ खुर्द ने बताया कि विगत दिन वह अपने बेटे रछपाल सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भदौड़ से वापिस अपने गांव लौट रहे थे तो मीरी पीरी कालेज के नजदीक उनको पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उसके बेटे के सिर पर चोट लगी और उसके खुद के भी काफी चोटें आई हैं, जब उनको अस्पताल लेकर जाया गया तो डाक्टरों ने उसके बेटे रछपाल सिंह को मृत घोषित करार दिया। एएसआइ बलदेव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी