चोरों ने घर से नकदी व गहने चुराए

थाना शैहणा की पुलिस ने काला सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 11:11 PM (IST)
चोरों ने घर से नकदी व गहने चुराए
चोरों ने घर से नकदी व गहने चुराए

संवाद सहयोगी, बरनाला

थाना शैहणा की पुलिस ने काला सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। काला सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चार अप्रैल को अपने घर में परिवार सहित खाना खाकर सो गए थे, जब पांच मार्च की सुबह उठे तो देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो कमरे में पड़े ट्रंक में से एक जोड़ी सोने के झुमके वजन एक तोला, दो सोने की मुरकियां वजन आधा तोला, एक सोने की छांप, दो चांदी के कड़े, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की पांच ग्राम की सूइयां, 10 हजार रुपये नकदी व एक टच मोबाइल फोन गायब था। पुलिस ने काला सिंह के बयानों के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना शैहणा के सहायक थानेदार मघर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी मौड़-नाभा जानी पत्ती में स्थित सेवा केंद्र से अज्ञात चोर एसी विडो, एक इनवर्टर, स्टेबलाइजर, आठ बैटरियों सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। पुलिस जल्द ही इन चोरों को काबू कर लेगी।

इसी तरह थाना सिटी बरनाला की पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नवदीप सिंह उर्फ नवी निवासी मंडी कलां, सुरेश कुमार उर्फ दनी निवासी वसाल नगर लुधियाना, बंटी कुमार निवासी राही बस्ती बरनाला गांवों व शहरों से मोटरसाइकिल चोरी करके आगे बेचने का धंधा करते हैं व चोरी के मोटरसाइकिल पर बरनाला में घुमते देखे गए हैं। जिस पर उन्होंने नाकाबंदी करके उक्त तीनों व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी