बसपा ने बिट्टू व पुरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू व भाजपा के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान की निंदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:36 PM (IST)
बसपा ने बिट्टू व पुरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बसपा ने बिट्टू व पुरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बरनाला

बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू व भाजपा के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बिटटू व पुरी ने अनुसूचित वर्ग के लोगों को गैर पंथक व अपवित्र कहा है जोकि निंदनीय है। बहुजन समाज पार्टी के वर्करों ने बसपा के प्रांतीय सचिव दर्शन सिंह जलूर की अगुआई में उक्त नेताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

दर्शन सिंह जलूर, बसपा के जिला शहरी प्रधान हरी राम, जिला महासचिव शहरी शिदर सिंह, डा. परमेशर सिंह ने बताया कि जब से बसपा व शिअद का पंजाब में समझौता हुआ है, उसके बाद कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार बसपा के नेताओं खासकर अनुसूचित वर्ग को लगातार नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। इस मौके भगवान सिंह, डा. सुखजीत सिंह सिद्धू, कर्मजीत, दविदर सिंह बीहला, दर्शन सिंह, दारा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी