बहन के घर आए भाई ने निगला जहर, मौत

बरनाला के थाना धनौला के अधीन आते गांव कालेके में बहन के घर आए भाई ने जहरीली वस्तु निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:25 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:25 AM (IST)
बहन के घर आए भाई ने निगला जहर, मौत
बहन के घर आए भाई ने निगला जहर, मौत

संवाद सहयोगी, बरनाला

बरनाला के थाना धनौला के अधीन आते गांव कालेके में बहन के घर आए भाई ने जहरीली वस्तु निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई।

डीएसपी विश्वजीत सिंह मान ने बताया कि 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह निवासी छाजला जिला संगरूर अपनी चचेरी बहन के घर पिछले कुछ दिनों से आया हुआ था। वह कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान था। सोमवार दोपहर बाद उसने खेत में जाकर कोई जहरीली वस्तु निगल ली व बाइक पर सवार होकर घर आ गया। घर में आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे सिविल अस्पताल धनौला में भर्ती करवाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पटियाला के राजिदरा अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों के बयानों के आधार पर एसआइ जसवीर सिंह द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

------------------- नशीले पदार्थ बरामद करके 8 लोगों पर मामला दर्ज संवाद सूत्र, संगरूर

नशे का कारोबार करने वालों को दबोचने के लिए चलाई मुहिम तहत जिला पुलिस ने शराब, नशीली गोलियां व जेल से एक व्यक्ति से अफीम जैसी कोई नशीली चीज बरामद करके आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए हैं। सात लोगों को काबू करने का दावा किया गया है। स्थानीय संगरूर बाईपास पर पुलिस थाना सिटी धूरी के एएसआई अवतार सिंह व साथी कर्मचारियों ने समेत एक्साइज इंस्पैक्टर रणजीत सिंह सर्कल धूरी व एक्साईज इंस्पैक्टर राजेश बांसल सर्कल अहमदगढ़ पुलिस नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक एसेंट मार्का कार में स्वार अर्शदीप सिंह पुत्र सुखजिदर सिंह निवासी माधोपुरी धूरी, तेजिदर सिंह उर्फ गंडासी व बाबा पुत्र अशोकी प्रधान को काबू करके उनके कब्जे से 324 शराब की बोतलें बरामद की। पुलिस थाना सदर संगरूर में दर्ज मामले अनुसार सहायक थानेदार बादल सिंह समेत पुलिस पार्टी बस स्टैंड तुंगा मौजूद थे। उन्हें मुखबर की सूचना मिली कि जसवीर सिंह उर्प सोनी पुत्र सुखदेव सिंह व वीरभान पुत्र अमरनाथ निवासी कुलार खुर्द बाहरी राज्यों से शराब लाकर बेचने के आदी हैं और आज भी उनके घर पर शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर 32 बोतलें शराब ठेका देसी हरियाणा बरामद की। पुलिस ने उक्त दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इसी तरह थाना लहरा के सहायक थानेदार गुरभेज सिंह ने समेत पुलिस पार्टी मुखबर की सूचना पर कोमल कुमार उर्फ कमल पुत्र शंभू राम निवासी लहरा व दविदर सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गुरने खुर्द थाना लहरा को मोटरसाइकिल समेत काबू करने उनके कब्जे से 1300 नशीली गोलियां बरामद की। इसके अतिरिक्त जिला जेल संगरूर के सहायक सुपरिटेडेंट जरनैल सिंह द्वारा थाना सिटी-1 संगरूर में हवालाती सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र हरदयाल सिंह निवासी गड्डदी थाना भीखी जिला मानसा के खिलफ जेल में नशा लेकर आने संबंधी केस दर्ज करवाया है।

chat bot
आपका साथी