आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान कैंप लगाया

युवक सेवाएं विभाग एनएसएस यूनिट द्वारा विश्व एड्स दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरवाही में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 03:17 PM (IST)
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान कैंप लगाया
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, बरनाला

युवक सेवाएं विभाग, एनएसएस यूनिट द्वारा विश्व एड्स दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरवाही में रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन अस्पताल वेलफेयर सेक्शन जिला रेडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन ज्योति सिंह राज द्वारा किया गया। कैंप में सिविल अस्पताल से पहुंची ब्लड बैंक की टीम ने डा. हरजिदर कौर की अगुआई में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

ज्योति सिंह राज ने युवाओं को रक्तदान करने की अपील करते कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से जहां मानसिक सुकून मिलता है वहीं इससे कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की पहली या दूसरी खुराक नहीं लगाई है, वह जरूरी टीकाकरण करवाएं ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विजय भास्कर शर्मा ने बताया कि जिले की एनएसएस यूनिटों द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य लगातार जारी हैं। डिप्टी डीईओ हरकंवलजीत कौर व प्रिसिपल फरवाही स्कूल निदा अलताफ ने एनएसएस यूनिट के प्रयत्न की प्रशंसा की।

इस मौके प्रोग्राम अफसर पावेल बांसल, पंकज बांसल, सरवण सिंह, बलविदर कुमार, सोहण सिंह, जगजीत सिंह संधू ,गुरप्रीत सिंह धनौला, दविदरजीत सिंह धनौला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी