काला ढिल्लों 'हर दर, हर घर' मुहिम के तहत शहर वासियों से मिले

पंजाब के चीफमिनिस्टर चरनजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बेहरत कार्य कर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:08 PM (IST)
काला ढिल्लों 'हर दर, हर घर' मुहिम के तहत शहर वासियों से मिले
काला ढिल्लों 'हर दर, हर घर' मुहिम के तहत शहर वासियों से मिले

संवाद सत्र, बरनाला : पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की हिदायतों अनुसार पार्टी की नीतियों को घर -घर पहुंचाने के लिए वरिष्ठ टकसाली कांग्रेसी नेता और प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह काला ढिल्लों द्वारा 'हर दर, हर घर' मुहिम के अंतर्गत शहर निवासियों के साथ संपर्क कायम किया जा रहा है। बातचीत करते हुए काला ढिल्लों ने कहा कि अग्रिम 2022 के विधान सभा चुनावों के मद्देनजर शहर निवासियों को कांग्रेस पार्टी की योजनाओं संबंधी विस्तारपूर्वक अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों द्वारा कांग्रेस पार्टी की लोक हितैषी नीतियों की भरपूर प्रशंसा की जा रही है और लोग पंजाब में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं। शिक्षा संबंधी बातचीत करते हुए काला ढिल्लों ने कहा कि आज पंजाब के सरकारी स्कूल अन्य राज्यों के लिए एक रोल माडल की तरह हैं, जिस कारण मुख्य मंत्री चन्नी और पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के साथ जो वादे किए थे, वह चन्नी और सिद्धू की जोड़ी द्वारा पूरे किए जा रहे हैं, चाहे वह बिजली बिल हो, कर्ज माफी हो, रेत माफिया को नकेल डालना हो, घर -घर नौकरी देने का हो। इस समय शहर निवासियों द्वारा भी काला ढिल्लों को भरपूर समर्थन दिया गया। इस अवसर पर ढिल्लों के साथ नगर कौंसिल बरनाला के पूर्व उपाध्यक्ष महेश कुमार लोटा, जिला शिकायत निवारण समिति के मेंबर बलदेव भुच्चर, दीपक शर्मा, बाज सिंह रटौल सहित बड़ी संख्या में टकसाली कांग्रेसी नेता, वर्कर और शहर निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी