भाजापा की जीत पर बरनाला में बांटे लड्डू

केंद्र में फिर से मोदी सरकार आने पर भाजपा वर्करों व समर्थकों द्वारा बरनाला कस्बा हंडिआया व धनौला में लड्डू बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:11 PM (IST)
भाजापा की जीत पर बरनाला में बांटे लड्डू
भाजापा की जीत पर बरनाला में बांटे लड्डू

जागरण टीम, बरनाला : केंद्र में बनी मोदी सरकार व बादल परिवार को मिली जीत पर बरनाला में जश्न का माहौल है। लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल बादल पार्टी के हक में आई दो सीटें व भाजपा के हक में आई दो सीटों सहित केंद्र में बनी फिर से मोदी की सरकार को लेकर जिला बरनाला में जश्न का माहौल है। पंजाब में चार सीटों सहित केंद्र में मोदी सरकार बनने की खुशी में जिला बरनाला के विभिन्न क्षेत्रों गांव व शहरों में लड्डू बांट खुशी मनाई गई। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन बरनाला के प्रधान गुरविदर गिदी के नेतृत्व में लड्डू बांट खुशी मनाई गई। इस अवसर पर एडवोकेट दीपक जिदल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार द्वारा किए अच्छे कार्य के चलते देश ने इस बार फिर से भारत में मोदी की सरकार बनाई है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जहां पाकिस्तान को सबक सिखाया तो वही देश में काले धन पर रोक लगा उसको बाहर निकाला। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान यादविद्र शंटी के नेतृत्व में भगत सिंह चौक बरनाला में लड्डू बांट खुशी मनाई गई। इस अवसर पर दीपक मित्तल, सोहन मित्तल, मनीष कुमार, अर्चना दत्त शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। इसी तरह भाजपा के साबका जिला प्रधान धीरज दद्दाहूर द्वारा भी लड्डू बांट खुशी मनाई गई।

कस्बा हंडिआया में भी भाजपा के साबका जिला प्रधान गुरमीत सिंह द्वारा लड्डू बांट खुशी मनाई गई। केंद्र में बनी मोदी सरकार को लेकर जिला बरनाला के विभिन्न क्षेत्रों में खुशी वजन का सिलसिला जारी रहा। केंद्र में फिर से मोदी सरकार आने पर भाजपा वर्करों व समर्थकों द्वारा धनौला व तपा में लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर धनौला से पंजाब के उपाध्यक्ष सुखवंत सिंह धनौला, मंडल धनौला के प्रधान लवलीन भारद्वाज, मंगलदेव शर्मा, परमिंदर सिंह खुरमीं, जगतार सिंह तारी, संजीव शर्मा, दर्शन सिंह धालीवाल, जेई पिजोर सिंह, सुरेश कुमार नीटा अग्रवाल, अरुण बांसल आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी