भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए भाजपाई एमसी व वर्कर

सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों की विकासशील नीतियों से प्रभावित होकर मंगलवार को भाजपा के बड़े नेताओं सहित शहर की विभिन्न सभाओं एसोसिएशनों व व्यापारी भाईचारे के 60 के करीब वर्कर नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:21 PM (IST)
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए भाजपाई एमसी व वर्कर
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए भाजपाई एमसी व वर्कर

जागरण संवाददाता, बरनाला

सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों की विकासशील नीतियों से प्रभावित होकर मंगलवार को भाजपा के बड़े नेताओं सहित शहर की विभिन्न सभाओं, एसोसिएशनों व व्यापारी भाईचारे के 60 के करीब वर्कर नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। एसोसिएशनों के नेताओं ने ढिल्लों की अगुआई में शहर की बदली नुहार से प्रभावित होकर यह फैसला लिया है। नेताओं ने आगामी विस चुनावों में केवल सिंह ढिल्लों की जीत पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत करने का प्रण लिया।

ढिल्लों ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी वर्करों नेताओं का सम्मान करते कहा कि सभी नेताओं व वर्करों को कांग्रेस पार्टी में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा। उनकी सोच है कि बरनाला के बहुपक्षीय विकास के लिए सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए। कांग्रेस पार्टी जहां राज्य के विकास के लिए वचनबद्ध है वहीं बरनाला जिले को राज्य का नंबर वन जिला बनाने का दृढ़ संकल्प भी लिया है। कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पार्षद नरिदर गर्ग नीटा, भाजपा के मंडल प्रधान यशपाल गर्ग, भाजपा बीसी सैल के प्रधान हरमन सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व प्रधान डिपल कांसल, बरनाला वेलफेयर क्लब के सचिव विजय गुप्ता, प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान व भाजपा मंडल के पूर्व महासचिव राकेश गोयल, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राकेश कुमार, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पंकज बांसल ने संबोधित करते केवल सिंह ढिल्लों की अगुआई में बरनाला के सर्वपक्षीय विकास का प्रण लिया। ------------------

कांग्रेस पार्टी में ये हुए शामिल रेशम दुआ,रूलदू राम,एडवोकेट लक्की सहौरिया, राजीव कुमार, बिप्पन गुप्ता, पवन शर्मा, सोनू सिगला, रोहित सिगला, सतीश कुमार, राम सरूप शर्मा, प्रीत सिगला, संदीप गोयल, बिदर गर्ग, सुभाष शर्मा, नरेश कुमार, सुरिदर कुमार प्रेमी, कमल शर्मा, बलजिदर कुमार, रतन लाल कांसल, दीपक शर्मा, परविदर शर्मा, राज कुमार, यशपाल जिदल, दिनेश कुमार सिगला, निखिल जिदल, मीर चंद, ललित मित्तल, दविदर कुमार, अश्वनी कुमार, विक्की गर्ग, पंकज बांसल, संजय कुमार, साहिल सिगला, संदीप सिगला, मनीश कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, आनंद सिगला, सुमित शर्मा, भूषण शर्मा, नरेश कुमार, मनीश कुमार, एडवोकेट चंद्र शेखर मानव, प्रदीप बजाज, अमित शर्मा, सौरव सिगला, पुन्नू चौहान आदि भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए।

------------------ भाजपा के नेताओं व वर्करों द्वारा कांग्रेस में शामिल होना एक अच्छा संकेत हैं। इनके शामिल होने से अब कांग्रेस और भी मजबूत हो गई है। सभी लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। -मक्खन शर्मा, नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला के चेयरमैन

chat bot
आपका साथी