जिला प्रबंधकीय परिसर बरनाला में स्कूटर-कार पार्किंग की बोली 18 को

जिला प्रबंधकीय परिसर में स्कूटर-कार पार्किंग के ठेके की बोली (वर्ष 2021-22) सहायक कमिश्नर की निगरानी में कमरा नंबर-24 में की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 04:22 PM (IST)
जिला प्रबंधकीय परिसर बरनाला में स्कूटर-कार पार्किंग की बोली 18 को
जिला प्रबंधकीय परिसर बरनाला में स्कूटर-कार पार्किंग की बोली 18 को

संवाद सूत्र, बरनाला

जिला प्रबंधकीय परिसर में स्कूटर-कार पार्किंग के ठेके की बोली (वर्ष 2021-22) सहायक कमिश्नर की निगरानी में कमरा नंबर-24 में की जाएगी।

डिप्टी तेज प्रताप सिंह फूलका द्वारा जारी किए गए पत्र अनुसार इच्छुक लोग अपना पहचान पत्र, रिहायशी सबूत सहित 45 हजार रुपये के साथ जमा करना चाहिए। यह राशि जिला नजारत डीसी आफिस के पास कमरा नंबर-78 पहली मंजिल पर 17 मई को शाम चार बजे तक जमा की जाएगी। यह राशि सफल बोलीदाताओं के साथ-साथ असफल बोलीदाताओं को भी वापस कर दी जाएगी। सफल बोलीदाता की जमा राशि को अनुबंध की अंतिम किश्त में समायोजित किया जाएगा।

सहायक कमिश्नर अशोक कुमार ने बताया कि बोली पार्किंग में स्कूटर/ कारों की पार्किंग का ठेका गेट नंबर-दो के दाईं तरफ, गेट नंबर-तीन और बाईं ओर गेट नंबर-दो के बाहर है। सड़क के किनारे दाईं ओर जिला प्रशासनिक परिसर के बेसमेंट राइट साइड की बोली 18 मई को डीसी दफ्तर के कमरा नंबर-24 में होगी व बोली की आरक्षित कीमत 45 हजार रुपये रखी गई है।

chat bot
आपका साथी