चिप वाले मीटर लगाने का भाकियू उगराहां ने किया विरोध

भाकियू एकता उगराहां इकाई झलूर व समूह नगर निवासियों ने गांव में चिप वाले मीटर लगाने का विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:43 PM (IST)
चिप वाले मीटर लगाने का भाकियू उगराहां ने किया विरोध
चिप वाले मीटर लगाने का भाकियू उगराहां ने किया विरोध

संवाद सहयोगी, बरनाला : भाकियू एकता उगराहां इकाई झलूर व समूह नगर निवासियों ने गांव में चिप वाले मीटर लगाने का विरोध किया है। भाकियू एकता उगराहां इकाई झलूर के प्रधान जय सिंह व सचिव कुलदीप सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में यह मीटर न लगाए जाएं। यदि अधिकारी चिप वाले मीटर गांव में लगाने के लिए आएंगे तो उनका घेराव किया जाएगा। यदि किसी किसान या मजदूर का मीटर लगाना है तो खपतकार को पहले बताया जाए। खपतकार की इच्छा के बिना कोई मीटर न लगाया जाए। गांव में जो वाटर फिल्टर व चिप वाला मीटर लगाया गया है, उसे तुरंत हटाया जाए। यदि अधिकारियों ने यह चिप वाला मीटर न हटाया तो यूनियन द्वारा रंगिया ग्रिड का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर भूपिदर सिंह, मनजीत सिंह, यादविदर सिंह, बेअंत सिंह, गुरदीप सिंह, सुखविदर सिंह, मनजीत सिंह, बारा सिंह, गोगी नंबरदार, गुरमीत रामेवाल, अमन सिंह, गुरविदर सिंह, महिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी