सिविल अस्पताल में दूरबीन से पित्ते की पत्थरी के आपरेशन की शुरुआत

सेहत विभाग द्वारा आम लोगों को दी जाने वाली सेहत सुविधाओं में बढ़ावा करते हुए सिविल अस्पताल में दूरबीन से पित्ते के आपरेशन करने की सुविधा की शुरुआत कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:57 PM (IST)
सिविल अस्पताल में दूरबीन से पित्ते की पत्थरी के आपरेशन की शुरुआत
सिविल अस्पताल में दूरबीन से पित्ते की पत्थरी के आपरेशन की शुरुआत

संवाद सहयोगी, बरनाला : सेहत विभाग द्वारा आम लोगों को दी जाने वाली सेहत सुविधाओं में बढ़ावा करते हुए सिविल अस्पताल में दूरबीन से पित्ते के आपरेशन करने की सुविधा की शुरुआत कर दी है। एसएमओ डा. तपिदरजोत सिंह कौशल ने बताया कि इससे पहले सेहत विभाग द्वारा सब डिवीजनल अस्पताल तपा में ही दूरबीन के माध्यम से पित्ते का आपरेशन किया जाता था, कितु अब सिविल अस्पताल में इस सुविधा की शुरुआत होने से जिले के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। एसएमओ ने बताया कि सिविल अस्पताल में आपरेशनों के माहिर डा. राज कुमार, डा. लवलीन कौर के पित्ते की पत्थरी का दूरबीन का आपरेशन करेंगे। यदि किसी भी मरीज का आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना का कार्ड बना हुआ है तो उस मरीज का पित्ते का आपरेशन बिलकुल मुफ्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी