फूंकने से पहले फांसी पर लटकाया मंत्री का पुतला

जागरण संवाददाता बरनाला डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन जिला इकाई द्वारा सरकार की मुलाजिम वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 05:54 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 05:54 AM (IST)
फूंकने से पहले फांसी पर लटकाया मंत्री का पुतला
फूंकने से पहले फांसी पर लटकाया मंत्री का पुतला

जागरण संवाददाता, बरनाला : डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन जिला इकाई द्वारा सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के विरोध में समूह कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल के चौथे दिन जिला प्रबंधकीय परिसर में माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के पुतले को फांसी पर लटकाने के बाद कांगड़ का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया। रोष धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान रेशम सिंह व महासचिव निर्मलजीत सिंह ने कहा कि पजाब सरकार माल विभाग ने पिछले दिनों एक नोटिफिकेशन जारी करके पूरे राज्य में डीसी दफ्तर की कई ब्रांचों को खत्म कर दिया है। जिससे डीसी दफ्तर में आम जनता को दी जा रही सेवाओं का हनन हुआ है। इस तुगलकी फरमान से जहां डीसी दफ्तरों के मुलाजिमों की तरक्की में रूकावट आएगी वहीं आम जनता को भी दी जा रही सेवाओं में विघ्न पड़ेगा। इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा लागू किए जा रहे छठे पे कमीशन की रिपोर्ट मुलाजिम विरोधी सिद्ध हुई है। जिसे मुलाजिम वर्ग ने सिरे से नकार दिया है। मुलाजिमों ने कहा कि यदि सरकार ने मुलाजिमों की मांगें न मानी तो 12 अगस्त को समूचे दफ्तरों की तालाबंदी करके संघर्ष को ओर तेज करते हुए मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री व माल मंत्री पंजाब का घेराव किया जाएगा। रेशम सिंह ने कहा कि मुलाजिम वर्ग की सरकार से मांगें मनवाने के लिए कलम छोड़ हड़ताल में 15 अगस्त तक इजाफा किया गया है। फिर भी यदि मांगे नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

इस मौके कोषाध्यक्ष विक्की डाबला, सुपरिटेंडेंट यशपाल शर्मा, परमिदर कौर, अंश गुप्ता, नरपिदरपाल सिंह, ललित कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी