बीबीएम इंटरनेशनल स्कूल को टाप थर्टी अचीवमेंट अवार्ड

एक आधुनिक शिक्षक का काम जंगलों को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:13 PM (IST)
बीबीएम इंटरनेशनल स्कूल को टाप थर्टी अचीवमेंट अवार्ड
बीबीएम इंटरनेशनल स्कूल को टाप थर्टी अचीवमेंट अवार्ड

जागरण संवाददाता, बरनाला

एक आधुनिक शिक्षक का काम जंगलों को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना है। इन्हीं पंक्तियों को सही साबित करते हुए बीबीएम स्कूल सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है और स्कूल को टाप थर्टी अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसको लेकर आइसीएसई मानता प्राप्त बीबीएम इंटरनेशनल स्कूल एजुकेशन कॉन्क्लेव मनाली की ओर से टाप 30 प्रिसिपल अवार्ड प्राप्त किया, जिसमें 90 स्कूलों द्वारा भाग लिया गया था। समारोह का आयोजन वैडनसंडे टाइम्स पत्रिका व इसके संचालक हुसैन शेख की तरफ से किया गया था।

chat bot
आपका साथी