बरनाला पुलिस ने विभिन्न मामलों में काबू किए आरोपित

बरनाला पुलिस ने जिले में विभिन्न अपराधों में संलिप्त पाए गए आरोपितों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 05:15 PM (IST)
बरनाला पुलिस ने विभिन्न मामलों में काबू किए आरोपित
बरनाला पुलिस ने विभिन्न मामलों में काबू किए आरोपित

संवाद सूत्र, बरनाला

बरनाला पुलिस ने जिले में विभिन्न अपराधों में संलिप्त पाए गए आरोपितों को काबू किया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी पीबीआइ जगविदर सिंह चीमा, डीएसपी ब्रिज मोहन, डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न मामलों में आरोपितों को काबू किया हैं।

सीआइए बरनाला के हवलदार सुखचैन सिंह की सूचना पर जगतार सिंह उर्फ जग्गा निवासी मल्लु माजरा जिला पटियाला, प्रवीण कुमार निवासी घबलान जिला पटियाला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी बीबी जिला पटियाला को भट्ठला के पास स्फि्ट डिजायर कार समेत पकड़ा। कार में 60 बोतल अवैध शराब ठेका देसी मार्का हरियाणा बरामद की गई हैं। थाना धनौला में केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पर पहले भी कत्ल व मारपीट करने के दो केस दर्ज हैं।

थाना सिटी बरनाला की पुलिस ने आरोपित दविदर सिंह निवासी ठेठिया वाला मोहल्ला बरनाला से 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है।

सीआइए पुलिस कर्मी बलकरन सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मोहित कुमार निवासी मौड़ा वाली कुटियां बरनाला व दिनेश कुमार निवासी गली नंबर 12 सेखा रोड बरनाला को सट्टा लगवाते काबू किया।

सीआइए पुलिसकर्मी नैब सिंह ने पुलिस पार्टी सहित राज कुमार उर्फ राजू निवासी सेखा रोड बरनाला, रविदर सिंह उर्फ रविदर कुमार उर्फ रिकू निवासी सेखा रोड गली नंबर चार को सट्टा करते हुए काबू किया। काबू किए आरोपितों से 4900 रुपये, बाल पैन, पर्ची आदि बरामद करके थाना सिटी बरनाला की पुलिस ने केस दर्ज किया हैं।

अंकुश कुमार निवासी गली नंबर केसी रोड बरनाला को सट्टा करते हुए थाना सिटी वन की पुलिस ने काबू किया। एक सितंबर को एसबीआइ कर्मी सुनील कुमार निवासी महलकलां से लूटपाट करने वाले आरोपित मुख्तयार सिह उर्फ मोहनी निवासी गांव सेखा, कमलजीत सिंह उर्फ हनी निवासी सेखा, धर्मपाल सिंह उर्फ मूसी निवासी गांव सेखा, दिलजोत सिंह उर्फ जोत निवासी सेखा, अवतार सिंह उर्फ तारी निवासी सेखा, तीर्थ सिंह निवासी टिब्बा को तीन विभिन्न तीन मोटरसाइकिलों सहित काबू किया है।

chat bot
आपका साथी