बरनाला में एक माह में कोरोना से पांच मौतें, मंगलवार को नया केस नहीं मिला

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता से नए मामलों में कमी आने लगी है। बेशक कोरोना का कहर कम हो गया है परंतु खतरा बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:59 AM (IST)
बरनाला में एक माह में कोरोना से पांच मौतें, मंगलवार को नया केस नहीं  मिला
बरनाला में एक माह में कोरोना से पांच मौतें, मंगलवार को नया केस नहीं मिला

सोनू उप्पल, बरनाला

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता से नए मामलों में कमी आने लगी है। बेशक कोरोना का कहर कम हो गया है, परंतु खतरा बरकरार है। लोगों द्वारा कोरोना सैंपलिग को लेकर सतर्कता व सावधानी से ही महामारी को मात में सफलता मिल रही है। अगर नवंबर की बात करें, तो एक से लेकर 30 तक 244 संक्रमित मरीज सामने आए हैं व 185 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं पांच लोगों की जान भी जा चुकी है। विगत सप्ताह में 25 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं व 37 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही एक की मौत हो चुकी है। लोगों की सतर्कता से दिसंबर के पहले दिन कोरोना का एक भी संक्रमित केस नहीं आया है। वहीं दो लोगों ने कोरोना को मात दी है।

गौर हो कि एक नवंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 136 थी, जोकि अब 100 हो गई है। वहीं 29 लोगों को घरों में आइसोलेट करके इलाज किया जा रहा है। 64 मरीजों का अन्य जिलों में इलाज जारी है। आइसोलेशन वार्ड सोहल पत्ती में सबसे कम आठ मरीज है व आइसोलेशन वार्ड महलकलां पूरी तरह से खाली है।

23 से लेकर 30 तक के आंकड़े

तारीख, नए संक्रमित, नई मौत, कुल संक्रमित, अब तक स्वस्थ, एक्टिव केस, कुल मौतें

23 - 3, 01, 2190, 2033, 100, 56

24 - 5, 00, 2195, 2039, 99, 57

25 -4, 00, 2199, 2041, 101, 57

26 - 7, 00, 2206, 2044, 105, 57

27 -4, 00, 2209, 2048, 104, 57

28- 2, 00, 2211, 2052, 102, 57

29 - 1, 00, 2212, 2062, 94, 57

30 - 3, 00, 2215, 2065, 95, 57

chat bot
आपका साथी