मरीजों की सेहत संभाल के किया जागरूक

सेहत विभाग द्वारा जिले की समूह सरकारी सेहत संस्थाओं में 17 सितंबर तक रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:33 PM (IST)
मरीजों की सेहत संभाल के किया जागरूक
मरीजों की सेहत संभाल के किया जागरूक

संवाद सूत्र, बरनाला : सेहत विभाग द्वारा जिले की समूह सरकारी सेहत संस्थाओं में 17 सितंबर तक रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने बताया कि यह विशेष जागरूकता सप्ताह मां व नवजात बच्चे की सेहत संभाल विषय के अधीन मनाया जा रहा है। एसएमओ ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायतें जारी की गई हैं कि सरकारी सेहत संस्था में आने वाले मरीजों की सेहत संभाल की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए। इस सप्ताह के दौरान मैटरनल सेफ्टी, मेडिकेशन सेफ्टी, एंबुलेटरी केयर, रेडिएशन सेफ्टी, फायर सेफ्टी इन हास्पिटल आदि संबंधी सेहत स्टाफ को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला टीकाकरण अफसर राजिदर सिगला, जिला परिवार भलाई अफसर डा. नवजोतपाल भुल्लर, डा. गुरमिदर औजला, डा. कंवलजीत बाजवा, डा. इंदु, डा. वंदना भांबरी, डा. अमोलदीप कौर, डा. भवनजोत सिंह सिद्धू, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी