पेडा की योजनाओं से अवगत करवाया

पंजाब एनर्जी डवलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने बरनाला के प्रगतिशील किसानों के लिए एग्रीकल्चर डिमांड साइड मैनेजमेंट पर एकदिवसीय कैपेस्टी बिल्डिग प्रोग्राम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 03:39 PM (IST)
पेडा की योजनाओं से अवगत करवाया
पेडा की योजनाओं से अवगत करवाया

जागरण संवाददाता, बरनाला

पंजाब एनर्जी डवलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने बरनाला के प्रगतिशील किसानों के लिए एग्रीकल्चर डिमांड साइड मैनेजमेंट पर एकदिवसीय कैपेस्टी बिल्डिग प्रोग्राम का आयोजन किया। वेबिनार के माध्यम से हुए इस सत्र का उद्देश्य कृषि सेक्टर में ऊर्जा दक्षता तकनीकों के उपयोग और जल सरंक्षण की नीतियों के प्रति इस उद्योग से जुड़े प्रगतिशील किसानों में जागरूकता पैदा करनी थी।

मुख्य अतिथि पेडा के सीनियर मैनेजर परमजीत सिंह ने कृषि को पर्यावरण हित और किफायती व प्रभावी बनाने के लिए कुशल तकनीकों के उपयोग पर बल दिया। उन्होंनें बताया कि ऊर्जा संरक्षण समय की मांग है इसलिए बायोमास, सोलर पंप, सोलर प्लांट्स आदि को उपयोग में लाया जाना चाहिए। कृषि सेक्टर में पेडा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।

chat bot
आपका साथी