मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बरनाला : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती में डीईओ सेकेंडरी राजवंत कौर मान के नेतृत्व में ¨प्रसिपल डॉक्टर आरपी ¨सह की अध्यक्षता में वीरवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय साइंस मेला के दौरान अ'छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 05:05 PM (IST)
मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, बरनाला :

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती में डीईओ सेकेंडरी राजवंत कौर मान के नेतृत्व में ¨प्रसिपल डॉक्टर आरपी ¨सह की अध्यक्षता में वीरवार

को दो दिवसीय जिला स्तरीय साइंस मेला के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

मेले में छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा अपने हाथों से तैयार किए साइंस माडल पेश करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर ¨प्रसीपल ज्ञानपीठ अवार्डी डॉक्टर र¨वदर पाल ¨सह शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय साइंस मेले में ब्लाक शैहणा, ब्लॉक महल कलां व ब्लाक बरनाला के करीब 60 स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा कुल 84 प्रोजेक्ट पेश किए गए। उन्होंने बताया कि साइंस मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों जैसे सिमरनजीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कट्टू, अनामिका सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तपा, शहरे आजम अंसारी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती बरनाला, लवप्रीत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठीकरीवाल, संदीप कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भदौड़, सपना रानी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तपा लड़के, हरजीत ¨सह घुन्नस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुन्नस, प्रभजोत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भद्दलवड़, सिमरनजीत ¨सह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैहणा लड़के, हरदीप सरकारी हाई स्कूल भोतना, हरमन पाल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भदौड़, लवप्रीत कौर, हर¨वदर ¨सह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूड़ेके कलां, गुरशरन ¨सह, कुमकुम, परनीत कौर व जनत सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैहणा, हुसनदीप ¨सह, मनप्रीत ¨सह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीमा जोधपुर को पुरस्कार बांटने की रस्म एडीसी बरनाला रुही दुग्ग द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर एडीसी बरनाला रुही दुग्ग ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए साइंस मॉडल को देख कर विद्यार्थियों को आगे भी ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी