बरनाला में कोरोना ने घटा दिया अपराध का ग्राफ

जिले में जैसे-जैसे कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है वैसे ही अपराध का ग्राफ गिरता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:26 PM (IST)
बरनाला में कोरोना ने घटा दिया अपराध का ग्राफ
बरनाला में कोरोना ने घटा दिया अपराध का ग्राफ

हेमंत राजू, बरनाला

जिले में जैसे-जैसे कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है वैसे ही अपराध का ग्राफ गिरता जा रहा है। जिले के ग्यारह पुलिस थानों व शहर बरनाला के थाना सिटी वन, थाना सिटी टू व पुलिस चौंकी बस स्टैंड की बात की जाए तो पिछले एक पखवाड़े यानि पन्द्रह दिनों में चोरी अथवा लूट की बड़ी वारदात दर्ज नहीं की गई। जिले के इन थानों में दो पक्षों में मारपीट के कई केस जरूर दर्ज किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने सड़क हादसे के दो केस, डीसी के निर्देशों का पालना न करने पर 188 के पांच केस दुकानदारों पर दर्ज किए हैं, चोरी के तीन केस व एक कैदी के फरार होने का केस दर्ज किया है। एसएसपी संदीप गोयल के नेतृत्व में डीएसपी लखबीर सिंह टिवाना, सीआइए प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह व उनकी पुलिस टीम की ओर से 24 घंटे गश्त जारी है।

एसएसपी संदीप गोयल ने कहा कि जिले में क्राइम नहीं होने देंगे। लोगों से भी अपील करते कहा कि पुलिस लोगों की सेवा में दिन रात तैनात है, अगर कोई शरारती तत्व या संदिग्ध व्यक्ति उनको दिखाई देता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।

chat bot
आपका साथी