सेहत बीमा योजना संबंधी लोगों को जागरूक करें आशा वर्कर: एसएमओ

जिले में सेहत सुविधाओं को बेहतर ढंग से मुहैया करवाने के उद्देश्य से एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने ब्लाक धनौला के गांव ठीकरीवाल में आशा वर्करों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 07:37 PM (IST)
सेहत बीमा योजना संबंधी लोगों को जागरूक करें आशा वर्कर: एसएमओ
सेहत बीमा योजना संबंधी लोगों को जागरूक करें आशा वर्कर: एसएमओ

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिले में सेहत सुविधाओं को बेहतर ढंग से मुहैया करवाने के उद्देश्य से एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने ब्लाक धनौला के गांव ठीकरीवाल में आशा वर्करों से बैठक की। इस दौरान डा. कौशल ने कहा कि आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना तहत हर एक योग्य परिवार का पांच लाख रुपये तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज किया जाता है। उन्होंने बैठक में शामिल आशा वर्करों से कहा कि इस स्कीम संबंधी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। स्कीम के कार्ड बनवाने से वांछित परिवारों के कार्ड जल्द से जल्द बनवाएौं व अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को इस स्कीम में जरूर शामिल करें। स्कीम का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला व उसके पति का आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि लेकर नजदीकी सिविल अस्पताल बरनाला, तपा, भदौड़, धनौला, महल कलां, चन्नणवाल में आरोग्य मित्र या नजदीकी कामन सर्विस सेंटरों, सेवा केंद्रों से बनवाया जा सकता है। इस मौके पर कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, परमेल कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी