बच्चों को बकरी व भेड़िया की कहानी सुनाई

आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप के दौरान प्ले वे से कक्षा यूकेजी के बच्चों को बकरी और भेड़िया की कहानी सुनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 04:05 PM (IST)
बच्चों को बकरी व भेड़िया की कहानी सुनाई
बच्चों को बकरी व भेड़िया की कहानी सुनाई

संवाद सहयोगी, बरनाला

आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप के दौरान प्ले वे से कक्षा यूकेजी के बच्चों को बकरी और भेड़िया की कहानी सुनाई गई। अध्यापिका ने बच्चों को बताया कि एक दिन जंगल में एक भेड़िया पानी की तलाश में गया। भेड़िये ने एक कुआं देखा। जब भेड़िया कुएं से पानी पीने लगा तो उसने देखा कि कुएं के अंदर एक बकरी है तो भेड़िये ने सोचा कि बकरी की मदद करनी चाहिए। भेड़िये ने बकरी को कुएं से बाहर निकाला। बकरी बहुत खुश हुई। दोनों आपस में अच्छे मित्र बन गए। प्रिसिपल शशिकांत मिश्रा व कोआर्डिनेटर जैसमीन पुरी ने बताया कि बच्चों को ऐसी ज्ञानवर्धक कहानियां सुनाने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके साथ यह सीख मिलती है कि हमें मुसीबत में सबका साथ देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी