मंडियों में प्रबंधों की निगरानी के लिए क्लस्टर अफसर नियुक्त

मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है। जिसे बिना किसी रुकावट जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:08 PM (IST)
मंडियों में प्रबंधों की निगरानी के लिए क्लस्टर  अफसर नियुक्त
मंडियों में प्रबंधों की निगरानी के लिए क्लस्टर अफसर नियुक्त

संवाद सहयोगी, बरनाला :

मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है। जिसे बिना किसी रुकावट जारी रखने के लिए हर तरह के प्रयत्न किए जा रहे हैं, ताकि मंडियों में किसानों को किसी तरह की परेशानी पेश न आए। उक्त बात डीसी तेजप्रताप सिंह फूलका ने कही। फसल की सही खरीद व अन्य प्रबंधों की निगरानी के लिए क्लस्टर अफसर नियुक्त किए गए हैं। नायब तहसीलदार रमिदरपाल सिंह ने गांव सेखां, अमला सिंह वाला, धौला, काहनेके, खुड्डी खुर्द की मंडियों, एडीओ सुखपाल सिंह गांव जलूर, जोधपुर, नंगल, खुड्डी कलां, कर्मगढ़, चीमा, एडीओ सतनाम सिंह द्वारा गांव फरवाही, रायसर, कैरे, एडीओ अमृतपाल सिंह द्वारा भोतना, बख्तगढ़, ठीकरीवाल, निरीक्षक नवीन गोयल द्वारा कोटदुना, उप्पली, कट्टू, भट्ठलां मंडियां, जेई कर्मजीत सिंह द्वारा हरिगढ़, भैणी महिराज, बड़बर, कुब्बे, एडीओ जसविदर सिंह द्वारा असपाल खुर्द, राजिया, पंधेर, नायब तहसीलदार आशु, प्रभाष जोशी द्वारा गांव भैणी जस्सा, फतेहगढ़ छन्ना, जवंधा पिडी, जेई चंचल सिंह टल्लेवाल, पक्खोके, रामगढ़, तलवंडी, विधाता, नैणेवाल मंडियों की निगरानी करेंगे।

एईओ चरण सिंह मूंम, छापा, कुरड़, हमीदी, वजीदके, लोहगढ़, गागेवाल, बीडीपीओ भूषण कुमार मांगेवाल, सहजड़ा, कलालां, छीनीवाल, गहल, बेहला, धनेर, नायब तहसीलदार गांव दीवाने, ख्याली, कलालमाजरा, गंगोहर, चौहानके कलां, चौहानके खुर्द मंडियों की निगरानी करेंगे। अफसरों की सेवाएं यकीनी बनाने के लिए चेकिग अफसर भी नियुक्त किए गए हैं। किसानों को मंडियों में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए सभी विभागों को अधिकारियो को खास हिदायत जारी कर दी गई है। किसी को मनमानी नहीं करने दी जाएगी, यदि किसी ने गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी