आंगनवाड़ी वर्करों ने फूंका कैप्टन सरकार का पुतला

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के आह्वान पर वीरवार को समूह आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:15 PM (IST)
आंगनवाड़ी वर्करों ने फूंका कैप्टन सरकार का पुतला
आंगनवाड़ी वर्करों ने फूंका कैप्टन सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, बरनाला

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के आह्वान पर वीरवार को समूह आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला। रेलवे स्टेशन के नजदीक पंजाब एंड सिध बैंक के समक्ष कैप्टन सरकार का पुतला फूंका व नारेबाजी की।

आंगनबाड़ी यूनियन की ब्लाक प्रधान दलजीत कौर ने कहा कि आंगनबाड़ी मुलाजिमों द्वारा बरनाला ब्लाक में आने वाले सात सर्कलों पर रोजाना पुतला फूंक प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए साढ़े चार वर्ष से अधिक का समय हो गया है कितु सरकार ने उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की। कांग्रेस सरकार ने आंगनबाड़ी मुलाजिमों को प्रति वर्कर 200 रुपये व हेल्पर 100 रुपये, मानदेय में 600 व 300 रुपये का 2018 से किया गया बढ़ावा अभी तक न देकर करोड़ों रुपये का घपला किया है। तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को भी आंगनबाड़ी को वापस नहीं दिया गया है। बलविदरजीत कौर, कंवलजीत कौर, निर्मला, भूपिदर कौर, मनजीत कौर, कुलवंत कौर, परमजीत कौर, हरजिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी