बेवजह घूम रहे बाइक चालकों के चालान काटे

वीकेंड लाकडाउन के दौरान रविवार को शहर के सभी बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:41 PM (IST)
बेवजह घूम रहे बाइक चालकों के चालान काटे
बेवजह घूम रहे बाइक चालकों के चालान काटे

जागरण संवाददाता, बरनाला

वीकेंड लाकडाउन के दौरान रविवार को शहर के सभी बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे। मेन सदर बाजार, फरवाही बाजार, हंडियाया बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इसी प्रकार केसी रोड, पीसी रोड, रामबाग रोड, अनाज मंडी रोड, बंद गलियों में भी दुकानें बंद रहीं परंतु आमलोग अपनी दिनचर्या के अनुसार इधर-उधर आवागमन करते रहे। सभी बाजारों के हर चौक चौराहे पर पुलिस पीसीआर व पुलिस कर्मचारी मुस्तैदी से पैदल गश्त करते रहे। केमिस्ट शाप, मेडिकल लेबोरेटरी, दूध, डेयरी, दवाइयों आदि चीजों की दुकानें खुली रहीं। थाना सिटी वन बरनाला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखबिदर सिंह व उनकी पुलिस पार्टी ने बाजारों में बेवजह घूम रहे कई बाइक चालकों के चालान काटे व कुछ बाइक इंपाउड कर दिए।

सीआइए पुलिस बरनाला के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने व्यापारियों को समझाया कि सबसे पहले अपने परिवार को कोरोना से बचाएं व बेवजह बाजारों में मत घूमें। समय पर ही अपनी दुकानें खोलें व कोरोना को हराने वाले नियमों का पालन करें।

-------------- कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है। हमें इससे बचाव के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। वेक्सीन खुद भी लगवाएं व दूसरों को लगवाने के लिए उत्साहित करें। --वरजीत सिंह वालिया, एसडीएम

chat bot
आपका साथी