बरनाला रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना 328वें दिन भी जारी

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने का नया कानून बनाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर लगाया धरना 328वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 09:38 PM (IST)
बरनाला रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना 328वें दिन भी जारी
बरनाला रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना 328वें दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, बरनाला : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने का नया कानून बनाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर लगाया धरना 328वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने में विगत दिन सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन संबंधी हुई सुनवाई संबंधी चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोट ने एक बार फिर किसानों के रोष प्रदर्शन करने के संवैधानिक हक को स्वीकार किया है। केंद्र सरकार किसान आंदोलन की सच्चाई के सामने हार चुकी है। सरकार पटीशनें डालकर अदालतों के सहारे आंदोलन को खत्म करवाना चाहती है कितु किसान सरकार की इन चालों को कामयाब नहीं होने देंगे। करनैल सिंह गांधी, नारायण दत्त, गुरनाम सिंह ठीकरीवाला, नछतर सिंह साहौर, बिक्कर सिंह, हरचरण सिंह, बलवंत सिंह, प्रेमपाल कौर, जसवंत कौर, मेला सिंह, जगपाल सिंह, मनजीत कौर ने कहा कि जैसे जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे आंदोलन का प्रभाव बढ़ने लगा है। दिल्ली बार्डरों पर किसान आंदोलन को नौ माह पूरे होने पर 26-27 अगस्त को सिघु बार्डर पर एक आल इंडिया किसान कनवेंशन की जा रही है। राजविदर सिंह मल्ली के जत्थे ने कविश्री व रूलदू सिंह शेरों, बहादुर सिंह काला धनौला ने गीतों से पंडाल में जोश भरा।

chat bot
आपका साथी