सभी विभागों को अपनी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए : एडीसी

किसी भी तरह के औद्योगिक एसिड त्रासदी या अन्य अप्रत्याशित संकट के मामले में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 03:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 03:08 PM (IST)
सभी विभागों को अपनी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए : एडीसी
सभी विभागों को अपनी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए : एडीसी

संवाद सहयोगी, बरनाला : किसी भी तरह के औद्योगिक, एसिड त्रासदी या अन्य अप्रत्याशित संकट के मामले में यह जरूरी है कि सभी विभागों को अपनी भूमिका, जिम्मेदारियों और तौर-तरीकों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसी किसी भी स्थिति से सफलतापूर्वक निपटा जा सके। यह बात अतिरिक्त एडीसी जरनल आदित्य डेचलवाल ने जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिग हाल में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक के दौरान कही। उन्होंने ने कहा कि ट्राइडेंट समूह के साथ मिलकर इस संबंध में एक माक ड्रिल आयोजित की गई है। माक ड्रिल का उद्देश्य सेकेंड हैंड मैनेजमेंट सिस्टम को और बेहतर बनाना था, ताकि सभी विभाग अपनी प्रक्रियाओं को और बेहतर बना सकें। डेचलवाल ने कहा कि कभी-कभी प्राकृतिक आपदाओं के अलावा, उद्योगों, कारखानों या अन्य स्थानों पर गैस या अन्य कारणों से त्रासदी होती है। जहां ऐसी आपात स्थिति से सुरक्षित रहने की व्यवस्था की जाती है, भले ही ऐसी स्थिति अनायास ही उत्पन्न हो, सभी विभागों को अपनी भूमिका के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। जिससे कभी भी संकट के समय जानमाल का नुकसान होने से बचाया जा सके तथा बड़ी आपदा को समय से पहले रोका जा सके, यह हर व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह आपदा ने निपटने में पूरी तरह से जानकारी रखता है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से विशेष व्यवस्था करने को कहा क्योंकि ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर एसडीएम वरजीत वालिया, डीएसपी विलियम जेजी, उप निदेशक कारखानों साहिल गोयल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी