ट्रक आपरेटरों के समर्थन में उतरा शिअद

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डी•ाल की कीमतों व टैक्सों में किए जा रहे बढ़ावे के रोष में ट्रक यूनियन आपरेटरों द्वारा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:55 PM (IST)
ट्रक आपरेटरों के समर्थन में उतरा शिअद
ट्रक आपरेटरों के समर्थन में उतरा शिअद

संवाद सहयोगी, बरनाला

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डी•ाल की कीमतों व टैक्सों में किए जा रहे बढ़ावे के रोष में ट्रक यूनियन आपरेटरों द्वारा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रही। ट्रक आपरेटरों ने अपनी गाड़ियां बंद रखकर केंद्र सरकार व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ट्रक आपरेटरों द्वारा शुरू किए गए संघर्ष को अकाली दल ने समर्थन देते हुए हर स्तर पर लड़ाई में साथ देने का एलान किया है।

ट्रक आपरेटर्स द्वारा लगाए गए मोर्चे में आइटीआइ चौक में विधानसभा हलका बरनाला के इंचार्ज कुलवंत सिंह कीतू व शहरी जिला प्रधान यादविदर सिंह बिट्टू दीवाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि डीजल की बढ़ रही कीमतों के लिए भाजपा व कांग्रेस सरकार दोनों बराबर की जिम्मेदार हैं। डी•ाल की कीमत लगभग 92 रुपये हो गई है। कांग्रेस सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार ने टैक्स में कटौती नहीं की है। दोनों सरकारें लगभग 30 से 35 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त लोगों की जेब से निकाल रहे हैं। सरकार को रिलेक्सेशन देते हुए टैक्स कम करना चाहिए। इसके साथ ही तेल की कीमतों को सरकार अपने हाथों में ले ताकि तेजी से बढ़ रही तेल कीमतों को रोका जा सके। ट्रक आपरेटर हरजिदर सिंह, सुखविदर सिंह, प्रभजोत सिंह मान ने रोष प्रकट करते कहा कि डी•ाल की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों से ट्रांसपोर्ट का धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है। इस मौके सरहिद सिंह, काला कपियाल, चमकौर सिंह, जोनी, जग्गा, पाला संधु पत्ती आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी