गांव दीपगढ़ में खेतीबाड़ी विभाग ने मनाया खेत दिवस

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग ब्लाक शैहणा ने मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ की अगुआई में धान की सीधी रोपाई संबंधी गांव दीपगढ़ में किसान बूटा सिंह के खेत में खेत दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:33 PM (IST)
गांव दीपगढ़ में खेतीबाड़ी विभाग ने मनाया खेत दिवस
गांव दीपगढ़ में खेतीबाड़ी विभाग ने मनाया खेत दिवस

संवाद सहयोगी, बरनाला

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग ब्लाक शैहणा ने मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. चरणजीत सिंह कैंथ की अगुआई में धान की सीधी रोपाई संबंधी गांव दीपगढ़ में किसान बूटा सिंह के खेत में खेत दिवस मनाया। डा. कैंथ ने कहा कि पानी के लगातार गिर रहे स्तर को बचाना हर नागरिक का फर्ज है। इसलिए धान की सीधी रोपाई की तकनीक अपनाकर किसान जहां लेबर आदि के खर्चे कम कर सकता है वहीं पानी की भी बचत की जा सकती है।

धान की सीधी रोपाई करने वाले किसान बूटा सिंह ने अपने तर्जुबे सांझे करते कहा कि यह तकनीक लाभदायक है। एडीओ भदौड़ डा. सुखदीप सिंह, एडीओ तपा डा. जसविदर सिंह, सुखपाल सिंह, जसवंत सिंह, हरबंस सिंह, कर्म सिंह, कुलदीप सिंह, वरियाम सिंह, जगमोहन सिंह, शिवचरण, जगदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी