एडवोकेट जीवन मोदी बने सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रधान

बरनाला सर्वहित्तकारी सीनियर सैकेंडरी विद्या मंदिर की प्रबंधक कमेटी का गठन हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:13 AM (IST)
एडवोकेट जीवन मोदी बने सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रधान
एडवोकेट जीवन मोदी बने सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रधान

जागरण संवाददाता, बरनाला : सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर की नई प्रबंधक कमेटी का गठन कर एडवोकेट जीवन मोदी को प्रधान नियुक्त गया। इस अवसर पर प्रधान एडवोकेट जीवन मोदी ने कहा कि नई कमेटी का गठन हो गया है, अब उनकी प्राथमिकता बच्चों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है व स्कूल में बच्चों की संख्या को बढ़ाना है। जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ एक प्लान तैयार किया है, जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। मोदी ने कहा कि बच्चों के सर्वपक्षीय विकास को लेकर शिक्षा व खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर उनके अध्यापकों द्वारा निखारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूल की प्रबंधक कमेटी टीचिग स्टाफ के साथ बैठक करके मेहनती व अनुभवी अध्यापकों को बढ़ी जिम्मेदारी देकर स्कूल के विकास में सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने स्कूल के टीचिग व नान टीचिग स्टाफ से आह्वान किया कि आओ हम सभी अपने बच्चों को अपने सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में पढ़ाएं व अपनी भारतीय सांस्कृति की अमीर धरोहर यानि संस्कारों का पालन करें। जल्द ही स्कूल के अधूरे पड़े विकास कार्यों को शुरु करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी