एडीसी फेसबुक पर हुए लाइब

संवाद सूत्र बरनाला वीरवार को एडीसी विकास अरुण जिंदल फेसबुक पर लाइव होकर लोगों के रुबरु हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 03:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 03:08 PM (IST)
एडीसी फेसबुक पर हुए लाइब
एडीसी फेसबुक पर हुए लाइब

संवाद सूत्र, बरनाला : वीरवार को एडीसी विकास अरुण जिंदल फेसबुक पर लाइव होकर लोगों के रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति कंट्रोल में है व कांट्रेक्ट ट्रेसिग में भी जिला आगे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इसलिए स्कूल प्रबंधन सरकार व सेहत विभाग के निर्देशों की पालना करें। मंडियों के बारे में एडीसी अरुण जिंदल ने बताया कि जिले की अनाज मंडियों में सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं। अब तक जिले की मंडियों में 6313 मीट्रिक टन धान की आमद हुई। जिसमें 5233 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी