कर्ज माफी के लिए चल रहा महिलाओं का धरना खत्म

संवाद सूत्र बरनाला सीपीआइ एमएल लिब्रेशन व मजदूर मुक्ति मोर्चा यूनियन ने महिलाओं के सिर पर चढ़ा कर्ज माफ करने की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:36 PM (IST)
कर्ज माफी के लिए चल रहा महिलाओं का धरना खत्म
कर्ज माफी के लिए चल रहा महिलाओं का धरना खत्म

संवाद सूत्र, बरनाला : सीपीआइ एमएल लिब्रेशन व मजदूर मुक्ति मोर्चा यूनियन ने महिलाओं के सिर पर चढ़े कर्ज को माफ करवाने व बिजली के भेजे अधिक बिल माफ करवाने के लिए तीन दिवसीय धरना जिला प्रबंधकीय परिसर के समक्ष शुरू किया था, जो शनिवार को समाप्त हो गया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए कामरेड भगवंत सिंह, कामरेड हरविदर सिंह व कामरेड मक्खन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से काले कानून लागू किए जा रहे रहे है, जिसको हम कभी भी बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सिर पर चढ़े कर्ज माफ किए जाएं, बिजली के भेजे अधिक बिल माफ किए जाएं व उनकी अन्य मांगों को पूरा किया जाए। अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह आठ अक्तूबर को पटियाला में तीखा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर मनदीप सिंह, शिगारा सिंह, जगराज सिंह, रानी कौर, हरचरन सिंह, बब्बू कौर, मनजीत कौर, करनैल ठीकरीवाल, मनदीप सिंह, वीना रानी के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी