बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे सवार

बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब नौ बजे चलती कार में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 03:46 PM (IST)
बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे सवार
बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे सवार

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

बरनाला-बठिडा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब नौ बजे चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया।

हरीश कुमार व उसके साथी गुरलाभ सिंह ने बताया कि वह अपनी क्रूज कार में बठिडा से रिश्तेदारी में राजपुरा जा रहे थे। तपा-जेठूके के मध्य धागा मिल के नजदीक कार को आग लग गई। उन्हें कार में आग लगने की जानकारी मोटरसाइकिल पर जा रहे राहगीर ने इशारा करके दी। कार से उतरकर देखा तो कार के नीचे से आग की लपटें उठ रही थीं। कार को आग लगने के आधे घंटे बाद रामपुरा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तहसीलदार बादल दीन ने कार सवार व्यक्तियों का हाल जाना। तपा थाना के एसआइ जसविदर सिंह, थाना सदर के एएसआइ मनजीत सिंह व कांस्टेबल राज सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों ने मांग की कि तपा को भी एक फायर ब्रिगेड गाड़ी दी जाए।

chat bot
आपका साथी