युवाओं का खेलों से जुड़ना जरूरी : एसडीएम

पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को खेलों के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य के तहत खेल किटें भी वितरित की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 05:14 PM (IST)
युवाओं का खेलों से जुड़ना जरूरी : एसडीएम
युवाओं का खेलों से जुड़ना जरूरी : एसडीएम

संवाद सहयोगी, बरनाला

पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को खेलों के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य के तहत खेल किटें भी वितरित की जा रही हैं। एसडीएम वरजीत सिंह वालिया आइएएस ने स्थानीय बाबा काला मेहर स्टेडियम में विभिन्न खेलों में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करते यह बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं का खेलों से जुड़ना बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनौला में चल रहे किक बाक्सिग खेल सेंटर के मुख्य कोच जसप्रीत सिंह की ट्रेनिग सदका विगत दिनों पंजाब स्टेट किक बाक्सिग जूनियर व सीनियर के विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

जिला खेल अधिकारी बलविदर सिंह व सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग विजय भास्कर शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। जसप्रीत सिंह, गुरविदर कौर, अजय नागर, वरिदरजीत कौर सभी कोच आदि उपस्थित थे।

गौर हो कि 94 किलो के मुकाबले में आकाशदीप सिंह ने स्वर्ण पदक, 84 किलो के मुकाबले में कोमलप्रीत सिंह ने स्वर्ण व रजत, 59 किलोग्राम वर्ग में गुरप्रीत सिंह ने कांस्य, 65 किलो वर्ग में मनप्रीत कौर ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर वर्ग में गुरपिदर सिंह ने दो स्वर्ण, अजय कुमार ने स्वर्ण, प्रिस शर्मा ने रजत, हर्षप्रीत सिंह, मनिदर सिंह, हर्षप्रीत ने क्रमवार रजत, कर्णवीर सिंह, प्रभजोत सिंह, नवजोत सिंह मनप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया जिन्हें सम्मानित किया गया।

अगस्त में गोवा में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में आकाशदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में विजयी अजय कुमार, विक्की सिंह, मनिदर सिंह की हौंसला अफजाई की।

chat bot
आपका साथी