श्री सालासर के दर्शन के लिए रवाना श्रद्धालुओं का जत्था

महाराज के दर्शनों के लिए बस रात्रि गुरुद्वारा सिंह सभा चौंक से प्रधान आनंद मितल महामंत्री सोनू रामानंद की अगुआई में रवाना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:24 PM (IST)
श्री सालासर के दर्शन के लिए रवाना श्रद्धालुओं का जत्था
श्री सालासर के दर्शन के लिए रवाना श्रद्धालुओं का जत्था

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ : श्री सालासर बाला जी सेवा मंडल अहमदगढ़ की तरफ से बाला जी महाराज के दर्शनों के लिए अहमदगढ़ से 73वीं बार बस रात्रि गुरुद्वारा सिंह सभा चौंक से प्रधान आनंद मितल, महामंत्री सोनू रामानंद की अगुआई में रवाना की गई। बस को त्रिमूर्ति कला मंच के प्रधान दीपक शर्मा ने अपने साथियों कमल वर्मा, मा. संजीव जोशी, रतन कुमार, राजू धुरी, जसपेंटर, गोबिद, दर्शन सिंह, इंद्रपाल वालिया, वीनू शर्मा, चंदन बाबा, परमिदर कौशल, ग्रीश टंड आदि ने झंडी देकर रवाना की गई। 'मुझे रास आ गया है तेरे दर पै सर झुकाना.., तुझे मिल गई पुजारिन मुझे मिल गया ठिकाना, मुझे इसका गम नही है कि बदल गया जमाना, मुझे जिदगी के मालिक कही तुम बदल ना जाना भजन गाकर भक्तों को झूमने लगा दिया।

प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि सालासर बाला जी मंडल द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्य प्रशंसनीय है। इस बार रामलीला कमेटी की ओर से प्रभु राम की लीला शुरू की जाएगी। संस्था के प्रधान आनंद मित्तल व सोनू रामानंद ने कहा कि वह जरूरतमंद की भी मदद करते है बाबा जी के दर्शनों के लिए हर महीने बस सालासर के लिए रवाना की जाती है। इस मौके पर संस्था जगदीश गोयल, प्रधान आनंद मित्तल, पवन तेल वाले, अनिल जैन पक्खोवाल वाले, महेंद्रपाल गोयल, गुरचरण बगा डागो वाले, कीमत राये, नारायण दास गोयल, रोहित, महावीर प्रशाद, पवन गुप्ता, सोहन लाल बुटारी वाले, सुरिदर गोयल, प्रवीन जैन, कमलेश गोयल के अलावा संस्थां के सदस्य हाजिर थे। लायंस क्लब ने प्रोजेक्टों पर किया विचार विमर्श लायंस क्लब सुनाम की जनरल बाडी की बैठक स्थानीय एक रेस्तरां में अध्यक्ष लायन बलविदर बांसल की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगामी लगाए जाने वाले प्रोजेक्टों पर विचार विमर्श किया गया। कई नए प्रोजेक्टों पर हाऊस की तरफ से सहमति दी गई। लायंस सदस्यों के जन्मदिन भी मनाए गए। अध्यक्ष बलविदर बांसल ने आए सदस्यों का स्वागत किया व प्रोजेक्टों बारे जानकारी दी। इस मौके सीनियर सदस्य गोपाल शर्मा, एडवोकेट अनिल सिगला, एडवोकेट सुभाष गोयल, कुलदीप गर्ग, पीआरओ शिव जैन, चंद्र प्रकाश, जगरूप सिंह, अशोक शर्मा, मंगत राय, इंद्रजीत गुप्ता, सुनील गोयल, राजीव सिगला, खुशवीर बांसल, सुखराम बांसल, मुकेश बांसल, रंजन जैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी