संत निरंकारी मिशन का वार्षिक समागम कल से करवाया जाएगा : जीवन

स्थानीय शाखा में संत निरंकारी मिशन का 73वां वार्षिक समागम पांच दिसंबर से करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 09:52 PM (IST)
संत निरंकारी मिशन का वार्षिक समागम कल से करवाया जाएगा : जीवन
संत निरंकारी मिशन का वार्षिक समागम कल से करवाया जाएगा : जीवन

संवाद सूत्र, बरनाला : स्थानीय शाखा में संत निरंकारी मिशन का 73वां वार्षिक समागम पांच दिसंबर से करवाया जाएगा। संस्था के संयोजक जीवन गोयल ने बताया कि पिछले 72 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष विश्व की परिस्थिति को देखते हुए वर्चुअल तरीके से करवाया जाएगा। जिसका शुभारंभ शनिवार को होने जा रहा है। देश एवं विदेश की विविधता से परिपूर्ण संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्चुअल संत समागम में देखने को मिलेगी। वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ, सरकार द्वारा जारी किए गये दिशा निर्देशों (जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं) को ध्यान में रखकर ही की गई है। समागम में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिग, मास्क, सैनेटाइजेशन एवं शारीरिक दूरी के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। इस वर्ष मुख्य विषय 'स्थिरता' पर आधारित गीत, विचार, कविताओं को प्रस्तुत किया जायेगा। जिसकी रिकार्डिंग कुछ टीम के सदस्यों को दिल्ली में बुलाकर की गई। इसके अतिरिक्त देश-विदेशों से पूर्व रिकार्ड किए गये कार्यक्रमों को भी संयोजित किया गया। जिसका प्रसारण वर्चुअल रूप में होगा। यह सब सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है। रात्रि 8.30 से 9.00 बजे तक सद्गुरु माता सुदीक्षा जी अपने दिव्य प्रवचनों द्वारा आशीर्वाद प्रदान करेंगे। समागम का प्रसारण तीनों दिन मिशन की वेबसाईट पर 4:30 से रात्रि 9:00 बजे तक तथा संस्कार टी.वी. चैनल पर भी 5:30 से रात्रि 9:00 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। समागम के दूसरे दिन 6 दिसम्बर को दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक सेवादल रैली, एक मुख्य आकर्षण के रूप में मिशन की वेबसाइट पर इसके अतिरिक्त संस्कार टी.वी. चैनल पर भी दोपहर 1.00 से 3.00 बजे तक प्रसारित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी