कंपोस्ट पिट से तैयार छह क्विंटल खाद लोगों में बांटी

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका व एसडीएम वरजीत वालिया के नेतृत्व में नगर कौंसिल ने बांटी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:01 PM (IST)
कंपोस्ट पिट से तैयार छह क्विंटल खाद लोगों में बांटी
कंपोस्ट पिट से तैयार छह क्विंटल खाद लोगों में बांटी

संवाद सूत्र, बरनाला : डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका व एसडीएम वरजीत वालिया के नेतृत्व में नगर कौंसिल ने शहर में 116 कंपोस्ट पिट बनाकर गीले कूड़े से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने शहर निवासियों को फ्री में खाद बांटी। इस दौरान एसडीएम वरजीत वालिया ने बताया कि नगर कौंसिल शहर से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके गीले कूड़े से खाद तैयार कर रही है, अब पिट्स में 21 क्विंटल खाद तैयार है, जिसमें से करीब छह क्विटल खाद शहर निवासियों को फ्री में बांटी गई है। इससे पहले करीब नौ क्विटल जैविक खाद जंगलात विभाग को दी गई थी।

नगर कौंसिल के ईओ मनप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत करीब एक वर्ष पहले 116 कंपोस्ट पिट्स बनाए गए थे। इसमें करीब 65 पिट्स सैनिटेशन आफिस में बनाए गए हैं, पिट्स की लंबाई दस फीट, चौड़ाई पांच फीट, गहराई तीन फीट रखी गई है। एक पिट्स बनाने पर करीब छह हजार रुपये खर्च आता है। सभी पिट्टस तीन लाख 84 हजार की लागत से बनाए गए हैं, जिसमें शहर का गीला सूखा कूड़ा डाला जाता है। उन्होंने बताया कि शहर निवासियों को करीब पचास बैग खाद्य बांटे गए हैं। एक थैले में दस से 15 किलो खाद्य डाली जाती है। उन्होंने शहर निवासियों को अपील की कि वह अपने घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें व शहर की स्वच्छता मुहिम में अपना योगदान डालें। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन स्वच्छ भारत मिशन पारुल गर्ग व नगर कौंसिल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी