अंडर ग्राउंड पाइप डालने व पुराने खाल की मरम्मत के लिएखर्च होंगे 59 करोड़ : बांसल

हलका बरनाला के खेतों के टूट चुके खालों व अंडर ग्राउंड पाइपें डलवाने संबंधी 59 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करवाई जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:43 PM (IST)
अंडर ग्राउंड पाइप डालने व पुराने खाल की मरम्मत के लिएखर्च होंगे 59 करोड़ : बांसल
अंडर ग्राउंड पाइप डालने व पुराने खाल की मरम्मत के लिएखर्च होंगे 59 करोड़ : बांसल

संवाद सहयोगी, बरनाला : हलका बरनाला के खेतों के टूट चुके खालों व अंडर ग्राउंड पाइपें डलवाने संबंधी 59 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करवाई जा चुकी है। इसमें 90 फीसदी राशि सरकार की तरफ से खर्च की जाएगी व 10 फीसदी राशि जरूरतमंद लोगों द्वारा खर्च की जाएगी। मार्केट कमेटी धनौला के चेयरमैन जीवन कुमार बांसल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए पंजाब जलस्त्रोत प्रबंधन व विकास निगम के अधिकारी हर वीरवार मार्केट कमेटी धनौला बैठकर हलके के लोगों की टूट चुके खालों व अंडर ग्राउंड पाइपें डालने संबंधी लोगों की मुश्किलें सुनेंगे। इनका मौके पर ही हल किया जाएगा। जीवन बांसल ने बताया कि पंजाब जलस्त्रोत प्रबंधन व विकास निगम का दफ्तर अबोहर में स्थापित है व लोगों को वहां जाने में काफी मुश्किल पेश आती थी। इसका हल निकालते हुए एक्सईएन स्तर के अधिकारी की हर वीरवार को धनौला ड्यूटी लगाई गई है। मौके पर टीम सहित पहुंचे एक्सईएन चंद्र मोहन ने बताया कि उनकी टीम के कर्मचारी सप्ताह के तीन दिन मार्केट धनौला पहुंचकर कामकाज देखेंगे। एक्सईएन चंद्र मोहन ने बताया कि मोगा से संबंधित लोगों का वफद भी उनसे मिलने आया था। इनमें 10 पंचायतों का मौके पर हल किया गया। पानी के गिरते स्तर को बचाने के लिए नहरी पानी का अधिक से अधिक उपयोग करके खेतीबाड़ी के ढांचे को लंबे समय तक ठीक रखा जा सके। इस मौके पर नहरी विभाग के एसडीओ अवतार सिंह, गुरसेवक सिंह, जगदीश सिंह, सोहन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी