ब्लड़ प्रेशर के मरीज की कोरोना से मौत

बरनाला जिले में ब्लड़ प्रेशर के मरीज बरनाला निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:50 PM (IST)
ब्लड़ प्रेशर के मरीज की कोरोना से मौत
ब्लड़ प्रेशर के मरीज की कोरोना से मौत

संवाद सहयोगी, बरनाला :

जिले में ब्लड़ प्रेशर के मरीज बरनाला निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से 40वीं मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज की पोर्ट पॉजिटिव आने पर परिवार द्वारा कोरोना के इलाज को लेकर पटियाला, लुधियाना समेत कई जिलों में इलाज करवाया, परंतु पटियाला के प्राइवेट जीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बता दें कि सितंबर माह कोरोना के चरम पर पहुंचता कहरा बरसाने लगा है। जिले में 19 दिनों में 20वीं मौत समेत 40 मौत हो चुकी है। आज जिले में कोरोना संक्रमित 60 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं 30 नए संक्रमित मामले सामने आए है। जिले में आज 30 नए कोरोना वायरस ने आए हैं। जिसमें 15 सिटी, 5 ब्लॉक धनौला, 3 ब्लॉक तपा, 4 ब्लॉक महिला समेत 8 कांटैक्ट और 19 ओपीडी मामले हैं। इसके साथ-साथ 60 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब जिले में स्टेज वन के चार, होम आइसोलेट 313, स्टेज 2 के 85 मामले हैं। जिसमें 13 आइसोलेशन वार्ड सोहल पत्ती व 4 आइसोलेशन वार्ड महलकला में अन्य जिलों में भर्ती 65 मरीज समेत 85 शामिल है। जिले में अब तक कुल संक्रमित 1630, स्वास्थ 1200, एक्टिव केस 400 व 40 की मौत हो चुकी है।

सीएमओ डॉ. गुरिदरवीर सिंह ने कहा कि ब्लॉक बरनाला में कुल संक्रमित 947, स्वस्थ हुए 688, एक्टिव केस 238 व मौत 21 हो चुकी हैं। ब्लॉक तपा में कुल संक्रमित 343, स्वास्थ्य 271, एक्टिव केस 67 व 5 की मौत हो चुकी हैं। ब्लॉक धनौला में कुल संक्रमित 204, स्वास्थ्य हुए 135, एक्टिव केस 63 व 6 मौत का शिकार हो चुके है। इसी प्रकार ब्लॉक महल कलां में कुल संक्रमित 136, स्वस्थ हुए 100, एक्टिव केस 32 समेत 5 मौत हो चुकी है। सरकार द्वारा पहले ही बच्चों, बुजुर्गों व बीमारियों से पीड़ित को घर में रहने की सलाह दी थी, परंतु लोगों द्वारा कोरोना को हल्के में लिया है, जिस कारण लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है। जिले में 38 मौत कोरोना से हो चुकी है, परंतु जिसमें लापरवाही ही सामने आई है। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है, सरकार के नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी