बरनाला की अनाज मंडियों में 418 मीट्रिक टन गेहूं की आमद

जिला बरनाला में 11 अप्रैल तक अनाज मंडियों में 418 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:39 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:39 PM (IST)
बरनाला की अनाज मंडियों में 418 मीट्रिक टन गेहूं की आमद
बरनाला की अनाज मंडियों में 418 मीट्रिक टन गेहूं की आमद

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिला बरनाला में 11 अप्रैल तक अनाज मंडियों में 418 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है। जिला मंडी अफसर जसपाल सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा अपनी गेहूं की फसल टोकन सिस्टम के माध्यम से जिले की मंडियों में लाई जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा विगत सीजन की तर्ज पर टोकन सिस्टम के माध्यम से ही किसानों को फसल मंडियों में लेकर आने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गेहूं की खरीद के लिए 98 स्थाई मंडियों के अलावा 62 राइस शैलरों में आरजी खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। मंडियों में बिजली, पानी आदि के प्रबंधों के साथ-साथ 30 गुना 30 के खाने बनाकर मार्किंग की जा रही है ताकि सामाजिक दूरी को यकीनी बनाया जा सके। मंडियों में पीने का साफ पानी मुहैया करवाने के लिए पानी के कैंपर भी रखे गए हैं। सेहत विभाग की तरफ से भी अनाज मंडी बरनाला, मार्केट कमेटी तपा व मार्केट कमेटी महल कलां में कोरोना वैक्सीन की जानकारी संबंधी कैंप लगाए गए हैं। किसानों व आढ़तियों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी