रक्तदान कैंप में 40 यूनिट ब्लड एकत्रित किया

स्थानीय न्यू अनाज मंडी आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा रेहड़ी व फड़ी यूनियन किसान व माली यूनियन रेहड़ी यूनियन तपा पुरानी श्री रामलीला कमेटी बरनाला व हिमाचल प्रांतीय सभा के सहयोग से रक्तदान कैंप लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 03:24 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 03:24 PM (IST)
रक्तदान कैंप में 40 यूनिट ब्लड एकत्रित किया
रक्तदान कैंप में 40 यूनिट ब्लड एकत्रित किया

संवाद सूत्र, बरनाला : स्थानीय न्यू अनाज मंडी आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा रेहड़ी व फड़ी यूनियन, किसान व माली यूनियन, रेहड़ी यूनियन तपा, पुरानी श्री रामलीला कमेटी बरनाला व हिमाचल प्रांतीय सभा के सहयोग से रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन बरनाला विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने किया। सिविल अस्पताल बरनाला डाक्टरों की टीम ने 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रवि ठाकुर, चेयरमैन एडवोकेट नायब चंद जिदल ने कहा कि हम सभी को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। रक्तदान के लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि शहर की जनसंख्या का एक प्रतिशत यूनिट ब्लड बैंक में हमेशा उपलब्ध होना चाहिए ताकि गंभीर बीमारी या आपात स्वास्थ्य स्थिति के समय रक्त की कमी पूरी की जा सके। रक्त की कमी वालों के लिए रक्त की पूर्ति जीवनदान जैसी है। इसे लेकर जहां पंजाब सरकार लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन रही है। वहीं प्रदेश की सामाजिक संस्थाएं भी इसमें अहम भूमिका अदा कर रही है। विधायक ने रक्तदान को जीवन दान बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहने की जरूरत है। कैंप दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, उप प्रधान पवन कुमार, नवीन कुमार, सुनील कुमार, रामलीला के उप प्रधान रजत बांसल लक्की, कोषाध्यक्ष जेई अशोक कुमार जिदल, रोहित जिदल, गुलशन कुमार, बंटी ग्रोवर, अश्वनी कुमार, मोहन कुमार, यशपाल डीएमओ पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी