जिले में 86 वर्षीय महिला सहित 34858 लोगों ने लगवाई कोराना वैक्सीन

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उगोके में बुधवार को 58 वर्षीय कुलवंत सिंह ने अपनी 86 वर्षीय सास जीत कौर को कोरोना वैक्सीन लगवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:10 PM (IST)
जिले में 86 वर्षीय महिला सहित 34858 लोगों ने लगवाई कोराना वैक्सीन
जिले में 86 वर्षीय महिला सहित 34858 लोगों ने लगवाई कोराना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, बरनाला

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उगोके में बुधवार को 58 वर्षीय कुलवंत सिंह ने अपनी 86 वर्षीय सास जीत कौर को कोरोना वैक्सीन लगवाई। कुलवंत सिंह ने कहा कि सभी लोगों को इन वैक्सीनेशन सेंटरों पर जाकर टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि कोरोना महामारी को खत्म किया जा सके। जिला सेहत विभाग द्वारा सीनियर मेडिकल अफसर डा. जसबीर सिंह औलख की अगुआई में तपा ब्लाक अधीन पंचायतों व अन्य विभागों व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण करने इस बीमारी से बचाया जा सके।

सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 34858 डोज कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, जिनमें 2755 डो•ा सेहत विभाग के कर्मचारियों, 7317 डो•ा फ्रंट लाइन वर्करों, 24786 डो•ा 45 र्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जा चुकी हैं। शिक्षामंत्री सिगला ने लगवाई कोविड वैक्सीन

कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में 3251 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। अब तक 26.10 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया जा चुका है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने सिविल अस्पताल संगरूर में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि भारत व पंजाब महामारी की दूसरी लहर की चपेट में हैं। ऐसे में लोगों को महामारी से बचाने के लिए पंजाब सरकार जल्द 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू करेगी। इस समय यह मुहिम 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों तक सीमित है, लेकिन एक मई से पंजाब सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए मुहिम आगाज करेगी। सिगला ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रत्येक कस्बे, ब्लाक व क्षेत्र में वैक्सीन की जरूरी डोज वाला टीकाकरण केंद्र पर प्रत्येक सुविधा देना लाजमी किया गया है।

chat bot
आपका साथी