बरनाला में कोरोना के 31 नए मामले

जिला बरनाला में शनिवार को 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:22 PM (IST)
बरनाला में कोरोना के 31 नए मामले
बरनाला में कोरोना के 31 नए मामले

जागरण संवाददाता, बरनाला

जिला बरनाला में शनिवार को 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बरनाला निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। इस तरह जिले में अब तक कुल 81 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लाक बरनाला में 13, ब्लाक तपा में तीन, ब्लाक धनौला में नौ व महलकलां में छह संक्रमित मरीज सामने आए हैं। रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में चार संक्रमित मरीज व अन्य जिलों में 61 मरीज आइसोलेट किए गए है। रविवार को 1150 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं। सिविल सर्जन बरनाला डॉक्टर हरिदरजीत सिंह गर्ग की तरफ से जारी पत्र में बरनाला के 16 एकड़ व तपा के एक प्राइवेट अस्पताल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला ड्रग कंट्रोलर बरनाला एकांत सिगला व सिविल अस्पताल बरनाला के एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल व ने कहा कि कोरोना वायरस का कहर लोगों द्वारा कोरोना वायरस खत्म के भ्रम के चलते बरती गई लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के बाद कोरोना वायरस का कहर फिर से फैल रहा है।

एसडीएम बरनाला वरजीत वालिया आइएएस ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के दिए निर्देशों का पालन करना चाहिए। बरनाला जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो जगहों को कोविड-19 के अधिक केस होने के चलते माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। एक्टिव केस 275 हैं व 93748 कुल टेस्ट हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी