शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मामले

जिले में शुक्रवार को 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:05 PM (IST)
शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मामले
शुक्रवार को कोरोना के 27 नए मामले

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिले में शुक्रवार को 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि जिले में कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी हैं। गौर हो कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण फिर से फैलने लगा है। जिसमें ब्लाक बरनाला में 19, ब्लाक तपा में 7, ब्लाक धनौला में 1 संक्रमित मरीज सामने आए है। अब 165 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में 4 संक्रमित मरीज व अन्य जिलों में 60 मरीज आइसोलेट किए गए है। 950 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

16 एकड़ बरनाला व तपा में बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन : डीसी

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस मामलों को देखते हुए सरकार व सेहत विभाग द्वारा समय-समय पर कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन जारी की जा रही है। बरनाला जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों से यह तय है कि आगामी समय में यह समस्या काफी नुकसानदायक सिद्ध होने वाली है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने दो जगहों को कोविड-19 के अधिक केस होने के चलते माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। सिविल सर्जन बरनाला डा. हरिदरजीत सिंह गर्ग की तरफ से जारी पत्र में बरनाला के 16 एकड़ व तपा के एक प्राईवेट अस्पताल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के दिए निर्देशों का पालन करना चाहिए व कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह वैक्सीन हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है।

chat bot
आपका साथी